Vikat Sankashti Chaturthi 2025: हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी का व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश की पूजा की जाती है. मान्यताओं के अनुसार, जो महिलाएं यह व्रत रखती हैं उनके जीवन की समस्त बाधाएं दूर होती है व संतान की उन्नति होती है. कहा जाता है कि संकष्टी चतुर्थी के दिन जो भक्त भगवान गणेश जी के निमित्त गणेश चालीसा का पाठ करता है उसके कारोबार, व्यापार में खूब तरक्की होती है.
वैदिक पंचांग के अनुसार हर महीने दो चतुर्थी तिथि पड़ती है. पहली कृष्ण पक्ष की और दूसरी शुक्ल पक की चतुर्थी तिथि. ऐसे साल भर में कुल 24 चतुर्थी तिथियां पड़ती हैं, जिनमें से 12 संकष्टी और 12 विनायक चतुर्थी कहलाती है. सभी चतुर्थी तिथियों का महत्व अलग-अलग होता है. वहीं वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी पड़ती है.
इसके अलग महत्व होता है ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर इस चतुर्थी तिथि पर पूजा-पाठ के साथ अगर कुछ विशेष चीजों का दान किया जाये तो व्यक्ति को गणेश जी प्रसन्न होते हैं व जीवन में रिद्धि-सिद्धि का वास होता है. तो आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं संकष्टी चतुर्थी के दिन किन-किन चीजों को दान देना चाहिए.
विकट संकष्टी चतुर्थी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 16 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 16 मिनट से शुरू होगी और 17 अप्रैल को दोपहर 03 बजकर 23 मिनट पर इसका समापन होगा. पंचांग के अनुसार, इस बार संकष्टी चतुर्थी का व्रत 16 अप्रैल को रख जाएगा.
संकष्टी चतुर्थी के दिन करें इन चीजों का दान
विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन कुछ चीजों का दान करना विशेष महत्व रखता है. इस दिन भगवान गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करने के बाद आप किसी जरुरतमंद व्यक्ति को अनाज, फल, कपड़े, पीतल या स्टील के बर्तन भी आदि चीजों का दान कर सकते हैं.
इसके अलावा इस दिन पक्षियों को दाना डालना बहुत अच्छा माना जाता है. इसके साथ ही अगर इस दिन जानवरों जैसे कुत्ता, गाय, बकरी आदि को घी या गुड़ के साथ रोटी, चारा, घास आदि चीजें खिलाई जाए तो आप पर गणेश जी की विशेष कृपा बरसती है. साथ ही सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है.