Mobile Numerology: बहुत खराब हैं ये मोबाइल नंबर, जीवनसाथी के लिए बन सकते हैं मुसीबत ! आज ही कर दें बंद

Mobile Numerology : मोबाइल न सिर्फ हमारे बात करने का साधन है बल्कि मनोरंजन और हमारी पहचान का आधार भी है. हमारा मोबाइल नंबर किसी भी व्यक्ति के पास हमारी पहचान के रूप में दर्ज है. हम जिस मोबाइल का प्रयोग करते हैं उस मोबाइल के अंक हमारे जीवन पर अपना पूरा प्रभाव रखते हैं. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक अंक का हमारे जीवन पर पूर्ण प्रभाव होता है. अंकों के माध्यम से न सिर्फ हम तरक्की करते हैं बल्कि खराब अंक हमारे जीवन में दिक्कतें भी पैदा करते हैं. एक अच्छा मोबाइल नंबर हमारी किस्मत बदल सकता है तो वहीं मोबाइल एक नंबर में मौजूद एक खराब अंक हमारे जीवन को बुरी तरह दुविधाओं के जाल में फांस सकता है.आज हम ऐसे अंको के बारे में चर्चा करेंगे जो हमारे कामों को रोक देते हैं और जीवन में कष्ट और दिक्कतों का अंबार लगा देते.

मोबाइल नंबर में 67 अथवा 76 का होना : पूरे मोबाइल नंबर में यदि अंक 67 और 76 कहीं भी एक जगह पर आ जाते हैं तो ऐसा व्यक्ति अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य की वजह से परेशान रहता है. इनके जीवन साथी का स्वास्थ्य इस कदर बिगड़ जाता है कि उसकी वजह से उनके सभी कार्य प्रभावित होने लगते है. इनकी मैरिड लाइफ पूरी तरह से बिगड़ी हुई रहती है. यह हमेशा अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य और व्यवहार की वजह से चिंतित रहते हैं. इनका अधिकतर धन उसके ऊपर व्यर्थ ही खर्च हो जाता है.

मोबाइल नंबर में अंक 27 या 72 का होना : जिस व्यक्ति के मोबाइल नंबर में कहीं भी एक साथ 27 या 72 होता है ऐसे जातक के ज्वाइंट पेन की समस्या बनी रहती है. इसके अलावा इन्हें पेशाब से संबंधित बीमारियां भी परेशान करती रहती है. इस अंक वाले जातक को उनके प्रोफेशन में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोग अपने संचित धन का उपयोग नहीं कर पाते हैं.इनके करियर में स्थायित्व नहीं रहता है. समय समय पर नौकरी या रोजगार बदलता रहता है. साथ ही ऑफिस में इनका मन नहीं लगता और ना ही वहां का वातावरण इनके अनुकूल होता है.

Leave a Comment